नागपुर में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में खलबली, इस स्पिनर का हुआ चयन, मिचेल स्वीपसन हुए बाहर

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नागपुर 12 फरवरी 2023। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद परेशान है। चोटों से जूझ रही कंगारू टीम ने एक नए बाएं हाथ के स्पिनर को बुलाया है। मैथ्यू कुहनेमान जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। वहीं, लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन टीम से बाहर हो गए। वह पिता बनने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन दिन में ही हार गई। वह भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर सकी। दूसरी पारी में तो एक सेशन भी नहीं खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के अगले तीन टेस्ट में भी टर्निंग ट्रैक मिलने की उम्मीद है। ऐसे में उसने बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान को टीम में जोड़ने का फैसला किया है। वह ऑस्ट्रेलिया के चार वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने छह विकेट लिए हैं।

कुहनेमान का रिकॉर्ड
मैथ्यू कुहनेमान के प्रथम श्रेणी करियर को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। 26 साल का यह स्पिन गेंदबाज क्विंसलैंड की ओर से खेलता है। बिग बैश में वह ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले से ही बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर हैं। एगर अनुभवी भी हैं, लेकिन उनका हालिया फॉर्म खराब रहा है। इस कारण ऑस्ट्रेलिया को कुहनेमान को बुलाना पड़ा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, ”स्वीपसन को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। अब वह गर्भवती मंगेतर जेस के साथ वापस ब्रिसबेन लौटेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को भी नागपुर में नहीं चुना गया था। कुहनेमान जल्द ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। वह दूसरे टेस्ट में नाथन लियोन और टॉड मर्फी के साथ खेल सकते हैं।”

हेजलवुड का दिल्ली में खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर टेस्ट में हार के बाद कहा था कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का दिल्ली में खेलना मुश्किल है। वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मैच से ठीक पहले ही फैसला लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Next Post

नागपुर में अश्विन को फैन ने कहा 'अन्ना भैया', भारतीय स्पिनर ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी सीख

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नागपुर 12 फरवरी 2023। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की। उसने नागपुर में पारी और 132 रन से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र […]

You May Like

सरकारी विद्यालय की 14 छात्राएं बेहोश; 42 डिग्री की गर्मी में भी खुले हैं राज्य के स्कूल....|....छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्याकांड, पहले आठ लोगों की हत्या…फिर आरोपी फांसी पर झूला; इलाके में हड़कंप....|....केजरीवाल को झटका: सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने नहीं स्वीकारा अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए तुरंत सुनवाई का अनुरोध....|....गोंडा में सांसद बृजभूषण के बेटे करण भूषण के काफिले से टकराई बाइक, दो की मौत; महिला की हालत गंभीर....|....कान्स फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला की गौरवपूर्ण उपलब्धि....|....महेश भट्ट के साथ एक इंटरनेशनल सॉन्ग कर चुके पहलवान संग्राम सिंह फिर दिखाई देंगे एक सिंगल म्यूजिक वीडियो में....|....अपारशक्ति खुराना ने अपने अगले सिंगल 'ज़रूर' की घोषणा की....|....12 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या के समर्थन में बंद रहा बस्तर, सर्व आदिवासी समाज ने किया था बंद का एलान....|....'मुझे डर था कि वह कभी नहीं खेल पाएगा', ऋषभ पंत को लेकर इस पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात....|....बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी भारत-ए टीम, युवा खिलाड़ियों को होगा फायदा